ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती के करीबी रिटायर्ड अफसर नेतराम के घर सीबीआई का छापा

सीबीआई ने उनके लखनऊ स्थित गोमती नगर और अलीगंज के दोनों घरों से कई अहम दस्तावेज सीबीआई टीम ने कब्जे में ले लिए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने 9 जुलाई को देशभर में ताबड़तोड़ 110 जगहों पर छापेमारी की है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती के करीबी और चीफ सेक्रेटरी नेतराम के घर पर भी छापा मारा गया है. नेतराम रिटायर आईएएस ऑफिसर हैं, वो बीएसपी सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. बीएसपी सरकार में अहम पद पर रहे विनय प्रिय दुबे के यहां भी सीबीआई ने घंटों तक छानबीन की. बीएसपी की सरकार में यूपी चीनी निगम के एमडी थे विनय प्रिय दुबे.

नेतराम और विनय प्रिय दुबे दोनों के ही लखनऊ स्थित घरों से कई दस्तावेजों को सीबीआई टीम ने कब्जे में ले लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी नेतराम के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी. आईटी डिपार्टमेंट ने उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी कर कई बैंक खातों को सीज कर दिया था. साल 2007-2012 के दौरान यूपी में मायावती की सरकार में नेतराम चीफ सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके हैं.

देशभर में 110 स्थानों पर सीबीआई के छापे

सीबीआई ने 9 जुलाई को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापे मारे. इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक मामले और हथियारों की तस्करी समेत करीब 30 मामले दर्ज किए हैं.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई 9 जुलाई को तड़के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बिहार के भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ शहरों में की गई.

सीबीआई ने पिछले सप्ताह 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. कथित रूप से 1,139 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच में सीबीआई ने 13 कंपनियों और बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बैंक कर्ज बकाएदारों के खिलाफ हाल के समय में जांच और जब्ती सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×