ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और DGP संजय पांडे को CBI का समन

कुंटे और पांडेय CBI के ऑफिस नहीं जाएंगे और उनका कहना है कि उनके बयान उनके ही ऑफिस में लिए जाने चाहिए

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगे पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग रैकेट के आरोपों के बाद CBI ने जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे (Sitaram Kunte) और DGP संजय पांडे (Sanjay Pandey) को समन भेजा है.

खबरों के मुताबिक कुंटे और पांडेय दोनों CBI के ऑफिस नहीं जाएंगे और उनका कहना है कि उनके बयान उनके ही ऑफिस में लिए जाने चाहिए. पिछले कुछ समय में पहली बार देखा गया है कि राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को सीबीआई ने जांच के लिए समन भेजा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला किया था भंडाफोड़

खबरों की मानें तो अनिल देशमुख पर लगे पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग रैकेट के आरोपों में ये समन भेजा गया है.

तत्कालीन इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग के जरिये इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उस समय राज्य के ACS होम के पद पर सीताराम कुंटे थे. इसीलिए CBI इस मामले की जांच में कुंटे से पूछताछ करना चाहती है.

पिछले तीन महीने से फरार चल रहे हैं देशमुख

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की धन उगाही के आरोप लगाए थे.

उसके बाद से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अनिल देशमुख बीते 3 महीनों से फरार चल रहे हैं और वह जानबूझकर सामने आने से बच रहे.

आपको बता दें कि सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है और अनिल देशमुख इसमें निशाने पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×