ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़: मेयर की सीट पर फिर BJP का कब्जा, 1 वोट से AAP पर मिली जीत

एक वोट रद्द होने से AAP चुनाव हारी आप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुए मेयर के चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत हुई है. बीजेपी कैंडीडेट सर्वजीत कौर को कुल 14 वोट वोटों के साथ जीत हासिल हुई. उनके प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार अंजू कत्याल थीं, जिन्हें कुल 14 वोट मिले थे. लेकिन 1 वोट रद्द होने के बाद उनको हार का मुंह देखना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी का एक वोटरद्द होने के बाद AAP कार्यकर्ता नाराज हो गए और हंगामा होने के साथ ही पार्टी के पार्षद धरने पर बैठ गए.

आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आम आदमी पार्टी के ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था और इस चुनाव में पार्टी को 14 वोट मिलने के बाद भी बीजेपी के कैंडीडेट को मेयर बना दिया गया.

आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 14 वोट पड़ने के बाद भी जबरदस्ती बीजेपी का मेयर बना दिया गया, यह शर्मनाक है, निष्पक्ष तरीके से वोटों की गिनती हो...

ट्विटर यूजर @SM_Bishnoi ने लिखा कि आम आदमी पार्टी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि केजरीवाल और बीजेपी के बीच क्या डील हुई है.

@DeolSirsa नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि यह कैसे भूला जा सकता है कि कांग्रेस ने अपना एक पार्षद बीजेपी को बेंच दिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर यूजर @Mehboobp1 लिखते हैं कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी को सपोर्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×