ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू ने भावुक होकर कहा - 'सत्ता में लौटने के बाद ही जाऊंगा विधानसभा'

चंद्रबाबू नायडू के भावुक होने को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने बताया नाटक

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) निगम चुनावों में मिली हार के बाद भावुक हो गए. भावुक होते हुए नायडू ने ये भी ऐलान कर दिया कि वो जब तक सत्ता में वापसी नहीं करेंगे, तब तक विधानसभा में प्रवेश नहीं करेंगे. चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा से वॉकआउट करने के बाद ये बयान दिया.

नायडू बोले- परिवार को बनाया जा रहा निशाना

दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इस दौरान नायडू ने आरोप लगाया कि उनके और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, मेरे साथ ऐसा अपमान पिछले ढाई साल से हो रहा है, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, आज इन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है. मैं इसे अब नहीं सह सकता हूं. नायडू सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों पर आरोप लगा रहे थे.

इस दौरान चंद्रबाबू नायडू की आंखों में आंसू देखे गए और उन्होंने इसी तरह की आवाज में लोगों से बात की. बाद में उनकी पार्टी के विधायकों ने उन्हें शांत कराया. हालांकि वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि नायडू नाटक कर रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विधानसभा में जब सत्ताधारी पक्ष की तरफ से चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए गए तो खूब हंगामा हुआ, लेकिन इस दौरान नायडू को बोलने का मौका नहीं दिया गया. बताया गया कि जब नायडू सफाई देने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उनका माइक बंद कर दिया. इसके बाद नायडू ने सदन से वॉकआउट कर दिया. ये पूरी बहस कृषि क्षेत्र को लेकर चर्चा के दौरान हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×