ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव अकेले लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद, 33 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

चंद्रशेखर ने एसपी से गठबंधन के लिए इनकार करते हुए कहा, गठबंधन के लिए 25 सीटों पर बात चली थी लेकिन हमें धोखा मिला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) 'रावण' ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections 2022) में अकेले ही लड़ेगी. वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रशेखर ने एसपी या अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि गठबंधन के लिए 25 सीटों पर बात चल रही थी लेकिन उन्हें धोखा मिला. साथ ही गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि छोटी पार्टियों के लिए दरवाजे खुले हैं.

एसपी के साथ गंठबंधन को इनकार करने के बाद चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि उनकी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी से है, इन्हें हराने के लिए वो चुनाव के बाद भी गठबंधन कर सकते हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है. कोई व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं. मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा और खोया है.

0

एक दिन पहले क्विंट हिंदी से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर से बनती है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे.

बात कहां अटक गई...इस सवाल पर जवाब देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव से मेरी बात पिछले 6 महीने से चल रही थी और हमारा एक प्रस्ताव था जिस पर सहमति बनी थी. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी हमने एक-दूसरे की मदद ली, मैंने बिजनौर में उनकी मदद की. उनके पार्टी के मेंबर भले ही भाग गए हों लेकिन भीम आर्मी के लोगों ने उनका सपोर्ट किया.

वो कहते हें, "मैं समझता हूं कि इसको राजनीति कहते हैं कि किसी को अंत समय में आकर धोखा दे देना. आप दलित समाज के प्रतिनिधित्व के नाम पर मजाक करते हैं, आप सामाजिक न्याय की मांग कर रहे हैं...सामाजिक न्याय का मतलब है जिसका जितना संख्याबल उसकी उतनी हिस्सेदारी. आपके साथ जो गठबंधन के दल आए हैं क्या वो बिना अपनी हिस्सेदारी के आए हैं."

क्विंट हिंदी से बातचीत में आखिर में उन्होंने कहा, "दलित अब ज्यादा दिन धोखा नहीं खाने वाले हैं. आगे क्या होगा, इसके लिए इंतजार करना होगा. मैं नहीं चाहता था कि हल्के से बिखराव की वजह से भी बीजेपी को फायदा मिले, मैंने अपनी तरफ से सारे प्रयास किए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×