हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चरणजीत सिंह चन्नी ने CM बनते ही किया ऐलान-किसानों का बिजली-पानी बिल माफ होगा

चरणजीत सिंह चन्नी रामदासिया दलित सिख समुदाय से आते हैं.

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नवनियुक्त दलित-सिख मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने एक सादे समारोह में अपने दो डिप्टी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उपमुख्यमंत्रियों में एक जाट सिख और दूसरा हिंदू समुदाय से है. पंजाब की राजधानी में पार्टी नेता राहुल गांधी के देर से पहुंचने के कारण 20 मिनट की देरी हुई. सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पिछली मंत्रिपरिषद के दोनों मंत्रियों ने उपमुख्यमंत्रियों के पदों के लिए शपथ ली. सीएम बनते ही चिन्नी के किसान बिल माफ करने का ऐलान किया.

पंजाब सरकार किसानों के साथ है. हम केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना का निवेदन करते हैं. यह आम आदमी की सरकार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया. कांग्रेस ने आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है. मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं. हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह समारोह में अनुपस्थित थे. अमरिंदर सिंह ने रविवार को चरणजीत को बधाई देते हुए कहा, "चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे."

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह अपने गृह क्षेत्र चमकौर साहिब स्थित गुरुद्वारा कटालगढ़ साहिब में मत्था टेका.


रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक, चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और निवर्तमान कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभागों को संभाल रहे थे.

पीएम मोदी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी को दी बधाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।"

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गांधी परिवार से खासकर राहुल गांधी से नजदीकी संबंध रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा जैसे बड़े नामों के बीच चरणजीत सिंह चन्नी का चुना जाना दिखाता है कि उनके ऊपर गांधी परिवार का भरोसा रहा है.

चन्नी युवा कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं और ऐसा माना जाता है कि इसी दौरान मैं राहुल गांधी के ज्यादा करीब आए. वे कई मौकों पर राहुल गांधी के साथ देखे भी गए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×