ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई पर रो पड़े छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल

साल 2013 से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे भुपेश बघेल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम फूट-फूटकर रो पड़े. ऐसा तब हुआ, जब भूपेश बघेल नए प्रदेश अध्यक्ष को कुर्सी सौंप रहे थे और अपने पुराने वक्त को याद कर रहे थे.

शुक्रवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहन मरकामा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें वीडियो:

क्या है मामला?

इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं और बीच में अचानक से उनके आंसू छलक गए. दरअसल सीएम अपना विदाई भाषण दे रहे थे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहे थे. इसी दौरान कुछ पल के लिए वह भाषण देते हुए रुके और फिर चश्मा उतारकर अपने आंसू पोंछने लगे. इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'भूपेश बघेल जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' के नारे लगाए.

भूपेश बघेल साल 2013 से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष थे. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी हाईकमान ने उनको राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस ने सत्ता हासिल की. लेकिन लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद बघेल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा.

राहुल गांधी ने की है मरकाम की नियुक्ति

शुक्रवार, 28 जून को कांग्रेस कि ओर से जारी एक लेटर में ये जानकारी दी गई थी कि ‘‘पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) ने तत्काल प्रभाव से मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करते हैं. पार्टी भूपेश बघेल के योगदान की सराहना करती है.’’

कौन हैं मोहन मरकाम?

मोहन मरकाम राज्य के बड़े आदिवासी नेताओं में से एक हैं. मरकाम को हमेशा से विधानसभा के अंदर और बाहर आदिवासियों के मुद्दे उठाने के लिए जाना जाता है. मोहन मरकाम दो बार विधायक रहे हैं.चुनावों में बस्तर क्षेत्र में मिली बड़ी जीत को उनकी ताजपोशी की वजह माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक बस्तर से कांग्रेस को समर्थन मिला है. लोकसभा चुनाव में जब राज्य की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की तो बस्तर जैसे आदिवासी इलाके से कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाए रखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×