ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल कर रहे लोगों से मुलाकात, योजनाओं की सौगात

Bhupesh Baghel: जशपुर जिले के पमशाला गांव में कंवर समाज के राधा कृष्ण मंदिर में बघेल ने पूजा अर्चना की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कमर कस ली है. मुख्यमंत्री तैयारियों में जुट गए हैं और गांव-गांव जाकर लोगों के लिए घोषणाएं कर रहे हैं. हाल ही में जसपुर जिले के पतराटोली इलाके में गए बघेल ने दिल खोलकर आम-जन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई अहम घोषणाएं कर दीं. इस दौरान वे अलग-अलग समाज के लोग से मिले. लोग भी उन्हें खूब तोहफे दे रहे हैं और साथ में अपनी समस्याएं बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों से मुलाकात, स्कूली छात्रों को सौगात

25 जून को जशपुर जिले के पमशाला गांव में कंवर समाज के राधा कृष्ण मंदिर में बघेल ने पूजा करने के बाद लोगों से मुलाकात की. इसी मंदिर परिसर में उन्होंने आम का पौधा भी लगाया. इस मौके पर अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.

जशपुर में ही पतराटोली इलाके की आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पलक गुप्ता ने शैक्षणिक टूर की इच्छा जताई तो CM ने तुरंत कलेक्टर को इसके निर्देश दिए. 10वीं की छात्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस स्कूल में हिंदी मीडियम में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होनी चाहिए तो इसके लिए भी उन्होंने तुरंत ऐलान कर दिया.

भूपेश बघेल ने किसानों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7 हजार रुपये सालाना मिलेगा.

पतराटोली में कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री बघेल ने पतराटोली के लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए अपना खजाना खोल दिया. उन्होंने लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए ऑन-द-स्पॉट आदेश दिए. ब्लॉक के 29 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णोद्वार के लिये 75 लाख रुपये की राशी स्वीकृत की. ऐसी ही और भी कई घोषणाएं हुईं जिनसे इलाके के लोगों को फायदा होने जा रहा है.

घोषणाएं

  • पतराटोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना

  • गोंडवाना भवन का निर्माण

  • 33/11 KW के बिजली सब स्टेशन की स्थापना

  • विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर कार्यालय की स्थापना

  • दुलदुला में वकीलों के बार-रूम का निर्माण

  • हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाइट

  • सिरीमकेला मार्ग में पुलिया का निर्माण

  • डोभ-डांडपानी मार्ग पर बांधनाला में पुलिया का निर्माण

  • सीमड़ा-बिछीटांगर मार्ग में पुलिया का निर्माण

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दुलदुला में बस स्टैंड का निर्माण

  • दुलदुला हिंदी मीडियम स्कूल में 11वीं, 12वीं की कक्षाएं संचालित, गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल की स्थापना

  • केंदापानी से पतियापाली तक सड़क एवं पुल निर्माण

  • वनों में फलदार और छायादार पौधे लगाने के निर्देश

  • देवाडोल से शारदा धाम तक सड़क निर्माण और पुलिया

  • अंचल में 51 किमी की सड़क के लिए 70 करोड़ रुपये

बघेल लोगों के लिए घोषणाएं कर रहे हैं तो उन्हें भी लोगों को खूब प्यार मिल रहा है. दुलदुला में ही सूरजमुखी महिला स्व-सहायता समूह ने बघेल को काजू की टोकरी भेंट करके अपना प्यार दिखाया. महिला समूह की प्रमुख झिमनी बाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे काजू प्रोसेसिंग यूनिट चलाती हैं. इससे उनके समूह को 60 हजार रुपये प्रति महीना आमदनी हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×