छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें अब रायपुर की एक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले उनके खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी.
भूपेश बघेल ने कहा था- कानून से ऊपर कोई नहीं
बता दें कि नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों को बाहर से आया हुआ बताया था. जिसके बाद उनके इस बयान पर खूब बवाल मचा. ब्राह्मण समाज की तरफ से रायपुर के डीडी नगर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
नंद कुमार बघेल के वकील की तरफ से बताया गया है कि उन्हें कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार भेज दिया है. 21 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख दी गई है.
पिता पर एफआईआर होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि, इस मामले में कानून अपना काम करेगा. हमारी सरकार में कानून से ऊपर कोई भी नहीं है. चाहे वो मेरे पिता ही क्यों न हों. बघेल ने साफ किया कि, वो और उनकी सरकार सभी समुदायों को एक नजर से देखती है. साथ ही उन्होंने अपने पिता के बयान को भी गलत ठहराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)