ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने क्यों हाथ पर खाए सोंटे?

Chhattisgarh cm Bhupesh Baghel ने गौरा गौरी की पूजा अर्चना की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल की तरह छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल पाटन ब्लाक के ग्राम जजंगिरी  और कुम्हारी पहुंचे और गौरा गौरी की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के हाथों पर परंपरा अनुसार सोटे से प्रहार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के अवसर पर सोटे के प्रहार से अनिष्ट टल जाते हैं और जीवन में खुशहालियां आती हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. भूपेश बघेल ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी होती है, और दिवाली का आनंद आप लोगों के साथ साझा कर मन हर्षित हो जाता है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ

कुम्हारी भी पहुंचे CM, गांव की गलियों में पैदल घूमे

कुम्हारी में भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की बधाई दी और उनकी सुख समृद्धि की कामना की. वहीं इस मौके पर पूजा के बाद उन्होंने गलियों का भ्रमण भी किया और लोगों से बातचीत भी की. कुम्हारी गांव के लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ अपने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इस बीच गड़वा बाजा की मधुर ध्वनि के साथ अभूतपूर्व नजारा भी देखने को मिला. उत्साह से भरे चेहरे और नाचते लोगों ने लोकपर्व को खास बना दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×