ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक ने की हिंदू राष्ट्र की मांग,पार्टी बोली निजी विचार

Chhattisgarh News: BJP ने कहा कि मौके की राजनीति करने वालों का चेहरा सामने आ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में आयोजित हुए धर्म सभा में अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक कांग्रेस विधायक ने ही 'हिंदू राष्ट्र' की मांग का समर्थन किया है. संविधान को सबसे ऊपर बताने वाली ग्रैंड ओल्ड पार्टी, कांग्रेस ने इसे विधायक का निजी विचार बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि रायपुर में पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने अपने  81वें जन्मोत्सव के मौके पर एक धर्मसभा का आयोजन किया था. शंकराचार्य द्वारा आयोजित इस धर्मसभा के मंच से कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों के नेता हिंदू राष्ट्र के संकल्प का समर्थन करते हुए नजर आए. हैरान कर देने वाली बात यह है कि कांग्रेस विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने हजारों की भीड़ के बीच हिंदू राष्ट्र के संकल्प का समर्थन किया है.

कांग्रेस की विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मंच से धर्मसभा को संबोधित करते हुए हुए कहा कि 

"आज हम सब हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित हो रहे हैं. मैं आप सबसे निवेदन कर रही हूं कि जो मुहिम जगत गुरु शंकराचार्य जी चला रहे है, उसमें हम सब जो भी सहयोग कर सकते हैं, वह जरूर करें. हमें अपने गांव, स्थान जिस जगह भी हम रहते है वहां से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित होना है. हिंदुओं के लिए बात करनी है. हम हिंदुओं को एक होना है. तब ही हिंदू राष्ट्र बन सकता है.
अनीता योगेंद्र शर्मा , विधायक कांग्रेस

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा 

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने धर्मसभा में तीन ईसाई परिवारों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई और धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए हुए कहा

"आज तीन परिवारों की वापसी हुई है. ईसाई धर्म अपनाने वाले लोग वापस हिंदू धर्म में आए हैं. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है. चारों पीठ के शंकराचार्य  के आशीर्वाद से हिंदुस्तान मजबूती की ओर आगे बढ़ रहा है. जितने लोग भी धर्म छोड़ कर चले गए हैं, ऐसे सभी लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने का आगे और भी बड़ा अभियान चलाया जाएगा.
डॉ रमन सिंह, पूर्व सीएम छत्तीसगढ़
0

कांग्रेस पार्टी ने इसे विधायक का व्यक्तिगत विचार बताया है

वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस की हीं विधायक हिंदू राष्ट्र के समर्थन में खड़ी हो गई हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने शर्मा के बयान को उनका व्यक्तिगत विचार बताया है. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि

कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से संविधान के साथ खड़ी है. बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भारत का जो संविधान बनाया है. उस संविधान में धर्मनिरपेक्षता पंथनिरपेक्षता का भी उल्लेख है. कांग्रेस पार्टी उस धर्मनिरपेक्षता के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हर व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत विचारधारा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी मध्यंता का स्वागत करती है. कांग्रेस पार्टी में हर धर्म का स्वागत किया जाता है यही कांग्रेस पार्टी की खूबसूरती है.
सुशील आनंद शुक्ला, संचार विभाग अध्यक्ष, कांग्रेस 

बीजेपी ने बताया पाखंड 

हालांकि बीजेपी इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए नजर आई बीजेपी को घर बैठे हिंदुत्व के मुद्दे में कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए उसे बहरूपिया और पाखंडी पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि 

आज जब पूरा देश राममय हो रहा है. हिंदू राष्ट्र को लेकर एक सुर में बात होने लगी है. इस मौके को भांपते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता भी राम का नाम लेने लगे है और हिंदू राष्ट्र की बात करने लगे हैं. आप समझ सकते है कि किस प्रकार से मौके की राजनीति करने वालों का चेहरा सामने आ रहा है. जबकि पिछले साढ़े चार साल से लव जिहाद, धर्मांतरण और हिंदुओ पर अत्याचार की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं. राम का अपमान करने वाले बहरूपिया और पाखंडी चेहरे को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी. गाय, गोबर गंगा इनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग है आस्था से इनका दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं हैं.
गौरीशंकर श्रीवास, प्रवक्ता बीजेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×