छत्तीसगढ़ (Chattisgargh) के रायपुर में कांग्रेस के कुछ नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी ने रविवार रात से रेकी करने के बाद सुबह रेड शुरू की, जिन नेताओं के छापेमारी चल रही है, वो श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में रहते हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी खनन मामले में चल रही है, जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें कांग्रेस के कई नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं. इस छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुटे हैं. 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होनी है और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों ने करीब आधे दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है.
जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं.
पहले हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में पहले ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को दिसंबर, 2022 में गिरफ्तार किया गया था. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था. एक व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी को अक्टूबर 2022 में हिरासत में लिया गया था. इनके अलावा इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल समेत कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी ईडी ने की हैं.
दिसंबर में ईडी ने मामले में सूर्यकांत तिवारी, सौFम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी. इससे पहले भी ईडी ने छत्तीसगढ़ में लगातार दो दिनों तक छापेमारी कर करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)