छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा घमासान अब शांत होता नजर आ रहा है. साथ ही ये भी नजर आ रहा है कि आलाकमान ने अब भूपेश बघेल को ही छत्तीसगढ़ का असली बॉस घोषित किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) ने 27 अगस्त की शाम राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि, मुझे हाईकमान ने मुख्यमंत्री बनाया है और जब तक हाईकमान चाहेगा तब तक मैं मुख्यमंत्री के पद पर बना रहूंगा.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ के दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि,
छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में राहुल गांधी के साथ विस्तार से चर्चा हुई. मैंने सभी बातें उनके सामने रखी. मैंने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ आए और वे अगले हफ़्ते छत्तीसगढ़ आएंगे”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार राहुल गांधी छ्त्तीसगढ़ दौरे पर सबसे पहले बस्तर जाएंगे और दो दिन बस्तर में रुकेंगे .उसके बाद राहुल गांधी दो दिन के लिए सरगुजा जाएंगे . आने वाले समय में राहुल गांधी राज्य के तीन दौरे करेंगे .
“गुजरात मॉडल फेल हो चुका है, अब छत्तीसगढ़ मॉडल देश के सामने”- भूपेश बघेल
गुजरात मॉडल को फेल बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
मुझे मुख्यमंत्री हाईकमान ने बनाया है. जब तक हाईकमान चाहेगा तब तक मैं मुख्यमंत्री के पद पर बना रहूंगा। गुजरात मॉडल फेल हो चुका है, अब छत्तीसगढ़ मॉडल देश के सामने प्रस्तुत करना है.”
2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल, देव, चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू के नाम चर्चा में थे, लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई बैठकें करने के बाद बघेल विजेता बनकर उभरे. अंदरूनी कलह की आती खबरों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस ने बघेल और देव को खुश करने के लिए सीएम पोस्ट-शेयरिंग फॉर्मूला अपनाया था. कांग्रेस ने इस साल जून में राज्य में ढाई साल पूरे कर लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)