ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम से पहले भ्रष्टाचार के आरोप में नप चुके हैं ये 8 बड़े नेता

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम उन नामचीन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो भ्रष्टाचार के आरोपों में नप चुके हैं. सीबीआई ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया और गुरुवार को एक अदालत ने उन्हें 26 अगस्त तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया.

सीबीआई चिदंबरम (73) से 2017 में दायर मामले में पूछताछ करेगी, जिसमें 2007 उनके वित्त मंत्री रहते एक मीडिया समूह को विदेशी कोष हासिल करने के लिये एफआईपीबी की मंजूरी देने में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है.

चिदंबरम से पहले ये 8 बड़े नेता भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू प्रसाद यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू 900 करोड़ों रुपये से ज्यादा के चारा घोटाले में दोषी ठहराये जाने के बाद फिलहाल रांची में जेल में बंद हैं.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए हैं लालू यादव
(फाइल फोटोः PTI)

अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए इस दलील को ठुकरा दिया था कि वह 24 महीने जेल में काट चुके हैं. अदालत ने कहा था कि उन्हें मिली 14 वर्ष की सजा के मुकाबले 24 महीने कुछ नहीं है.

जे जयललिता

जयललिता को 1996 में जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर मामले में गिरफ्तार किया गया था. जयललिता पर आरोप था कि उन्होंने 1991 से 1996 के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते 66.65 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो उनके आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा थी.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराई गईं थीं जयललिता
(फाइल फोटोः PTI)

जयललिता और उनकी करीबी शशिकला समेत तीन लोगों को आय से अधिक संपत्ति मामले में सितंबर 2014 में दोषी ठहराया गया. उन्हें चार साल की जेल और 100 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई, हालांकि जललिता 21 दिन बेंगलोर केन्द्रीय कारागार में काटने के बाद अक्टूबर 2014 में चेन्नई लौट आईं. दिसंबर 2016 में लंबी बीमारी के बाद 68 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगारु लक्ष्मण

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण को दिल्ली की एक अदालत ने 2012 में फर्जी हथियार सौदा मामले में एक लाख रुपये की घूस लेने के लिये चार साल कैद की सजा सुनाई थी. वह 2000 से 2001 के बीच बीजेपी के अध्यक्ष रहे. साल 2014 में उनका निधन हो गया.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
फर्जी हथियार सौदा मामले घूस लेने के लिए सुनाई गई थी सजा
(फाइल फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ए राजा

पूर्व दूरसंचार मंत्री और डीएमके नेता ए राजा (55) को चर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में दो फरवरी 2011 को गिरफ्तार किया गया था. 15 महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल में काटने के बाद वह 12 मई 2012 को जमानत पर जेल से बाहर आ गए थे. स्पेशल कोर्ट ने साल 2017 में उन्हें दोष मुक्त कर दिया था.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
चर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए थे ए राजा
(फाइल फोटोः PTI)

राजा तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में दूरसंचार मंत्री थे, जब 2008 में आठ कंपनियों को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर 122 दूरसंचार स्पेक्ट्रम लाइसेंस आवंटित किये गए थे. राजा को स्पेशल कोर्ट ने साल 2017 में बरी कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिमोझी

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी (51) को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 21 मई, 2011 से 28 नवंबर, 2011 तक छह महीने जेल में रहीं. उन्हें भी साल 2017 में बरी कर दिया गया.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में फंसी थीं कनिमोझी
(फाइल फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएस येदियुरप्पा

किसी भी दक्षिण भारतीय राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनने वाले बी.एस. येदियुरप्पा को सरकारी भूमि को निरूपित करने में कथित अनियमितताओं के लिये अक्टूबर 2011 में गिरफ्तार किया गया. साल 2011 में ही 25 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
बीएस येदियुरप्पा
(फाइल फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश कलमाड़ी

भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल खेल 2010 के अध्यक्ष को कलमाडी (75) के राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए अप्रैल 2011 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
सुरेश कलमाडी
(फाइल फोटोः PTI)

वह नौ महीने सलाखों के पीछे बिताने के बाद 2012 में दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आए. उनकी गिरफ्तारी के बाद, कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को 2008 के सनसनीखेज नोट के बदले वोट मामले में कथित भूमिका के लिये 2011 में 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

इस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही नहीं, कई और दलों के नेता भी शामिल हैं
अमर सिंह
(फाइल फोटोः PTI)

बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत प्रदान की.

(इनपुटः PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×