देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर सरकार लॉकडाउन से क्यों डर रही है. चिदंबरम ने ट्वीटकर सरकार से सवाल किया है कि , 'डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के कल के बयान के बाद हमारे सभी शहरों में 2-4 हफ्ते के लिए तत्काल लॉकडाउन का आदेश देने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए?
देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
कांग्रेस लगातार सरकार पर कोरोना को लेकर किए इंतजाम पर सवाल उठा रही है, इससे पहले राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंंने कहा था कि सरकार ने सही तरीके से तैयारी नहीं की है. देश इसकी भारी कीमत चुकाने जा रहा है. उन्होंने यहा तक कहा था कि सरकार की लापरवाही से देश में सुनामी आने वाली है.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: जब क्विंट रिपोर्टर को क्वॉरंटाइन किया गया
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम कोरोनावायरस को लेकर देश के लोगों को संदेश देंगे. कोरोनावायरस पर समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बैठक भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)