ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिराग ने MP प्रिंस पर लगे रेप के आरोप पर दी सफाई, 'दोषी को सजा मिलनी चाहिए'

सांसद प्रिंस राज पर दिल्ली पुलिस रेप करने और संबंधित सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए. दर्ज केस में अपनाम का नाम होने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि

मैंने पहले भी कहा था यह मामला मेरे संज्ञान में आया था, तभी मैंने थाना जाने की सलाह दी थी. मेरा नाम एफआईआर में है क्योंकि उसमें लिखा है कि मुझे इस मामले की जानकारी थी और यह बात मैंने पहले ही मानी भी है कि वह मेरी जानकारी में थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने सलाह दी कि ये आपराधिक मामला है. इसलिए पुलिस में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराधिक मामले में मैं जांच अधिकारी तो हूं नहीं कि जांच करूंगा. चिराग ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए.

बिहार के समस्तीपुर से एलजेपी के सांसद प्रिंस राज पर दिल्ली पुलिस ने पार्टी के एक पदाधिकारी से दुष्कर्म करने और संबंधित सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. दिल्ली की एक अदालत ले नौ सितंबर को दिए निर्देश पर राज के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई.

शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में चिराग पासवान पर सबूत छिपाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता एलजेपी पार्टी कार्यालय में अक्सर आती-जाती रहती थी, जहां उसने सांसद राज से मिलना शुरू किया. अपनी शिकायत में, उसने आरोप लगाया कि यह घटना 2020 में उसी पार्टी कार्यालय में हुई थी, जब उसे प्रिंस राज ने बहकाया था.

दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज उन 5 सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व के खिलाफ पार्टी में बगावत कर अलग गुट बना लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×