ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में नीतीश NDA का चेहरा रहें या नहीं, हम BJP के साथ: चिराग 

बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी चाहे नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बनाए या किसी और राह पर चले, वह भगवा दल के साथ ही रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि बीजेपी ने बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार करीब एक साल पहले ही घोषित किया था, लेकिन गठबंधन के कुछ नेताओं ने उनके नेतृत्व को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.

चिराग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘चेहरा कौन होगा, गठबंधन का नेता कौन होगा, यह सब गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी तय करेगी. बीजेपी चाहे जो फैसला ले, एलजेपी हमेशा उसके साथ है. अगर वो नीतीश कुमार के साथ चलना चाहते हैं, हम उनके साथ हैं, अगर उनका मन बदल जाता है.... चाहे जो भी फैसला बीजेपी ले, हम उसका साथ देंगे.’’

एलजेपी प्रमुख का यह बयान इस वक्त इसलिए अहम है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2019 में नीतीश को एनडीए का चेहरा बनाने की घोषणा किए जाने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के नेतृत्व का मुद्दा हल हो गया. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं.

COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के संकट से निपटने के बिहार सरकार के तरीकों के बारे में सवाल करने पर जमुई से लोकसभा सदस्य पासवान ने कहा कि उसमें बेहतरी की गुंजाइश थी. इस बारे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए पासवान ने कहा, ‘‘अगर बिहार सरकार पहले ही प्रवासियों को वापस लाने का उपाय करती तो हम ज्योति कुमारी जैसी घटनाओं से बच सकते थे. घर लौट रहे कई प्रवासी मजदूरों की मौत से भी बचा जा सकता था.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×