ADVERTISEMENTREMOVE AD

LJP के नए अध्यक्ष बने चिराग पासवान, रामविलास पासवान ने सौंपी कमान

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को सौंपी गई कमान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी की बागडोर सौंप दी है. एलजेपी ने फैसला अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया. यह बैठक रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित की गई थी. इस बैठक में पार्टी के राज्य प्रमुख भी शामिल रहे.

लंबे समय तक पार्टी को दिशा दिखाने वाले रामविलास पासवान ने अब युवा नेता चिराग पासवान के हाथों में पार्टी की कमान सौंपी है, उनके नाम पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने भी सहमति जताई और उन्हें पार्टी प्रमुख बनाने का समर्थन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी का चेहरा रहे हैं चिराग

बता दें कि चिराग पासवान लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा में रहे थे. पार्टी के कई बड़े फैसलों में उनका हाथ रहा है. चिराग लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव रहे हैं . इसीलिए पार्टी को समर्थन करने वाले और कार्यकर्ता उन्हें ही पार्टी के चेहरे के तौर पर देखने लगे थे. यही वजह है कि बिना किसी विरोध के पार्टी ने उन्हें इस पद पर बैठा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×