ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू-राबड़ी को अब पटना एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी डायरेक्‍ट एंट्री

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने खत्म किया लालू यादव और राबड़ी देवी को मिला ‘विशेषाधिकार’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. परिवार के सदस्‍यों पर लगातार सीबीआई, ईडी की छापेमारी के बीच अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लालू और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी को मिला ‘विशेषाधिकार’ खत्‍म कर दिया है.

RJD चीफ लालू यादव और राबड़ी देवी को बिहार का पूर्व मुख्‍यमंत्री होने के नाते अब तक पटना एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर डायरेक्ट पहुंचने के लिए ‘विशेषाधिकार’ मिला हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने वाहन से हवाई पट्टी तक पहुंचने की थी इजाजत

लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को अबतक अपने वाहन से पटना हवाई अड्डे पर सीधे विमान तक पहुंचने की इजाजत थी. लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार ने उनसे वाहन के जरिये सीधे विमान तक पहुंचने का विशेषाधिकार वापस ले लिया है.

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के एक अधिकारी ने नाम छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ''पूर्व का आदेश केवल पटना हवाई पट्टी के लिए था, जिसे वापस ले लिया गया है.''

साल 2009 में दी गई थी इजाजत

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बीसीएएस को एक पत्र लिख का सूचित किया था कि उसने लालू यादव और उनकी पत्नी को सीधे विमान तक पहुंच देने वाले 2009 के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला लिया है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

जुलाई 21 को लिखे गए पत्र में बीसीएएस को मंत्रायल के निर्णय को लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करके के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×