ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की अपील- ऑड-इवन का करें पालन,गोयल बोले-मैं उल्लंघन करूंगा

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहेगा ऑड-इवन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-इवन स्कीम सोमवार (4 नवम्बर) सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगी. पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर केवल ऐसे निजी वाहन चल सकेंगे, जिनके नंबर प्लेट का अंतिम अंक ‘इवन’ हो.

लेकिन ऑड-इवन स्कीम लागू होने से पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां जनता से ऑड-इवन स्कीम का पालन करने की अपील की है, वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा है कि वे ऑड-इवन का उल्लंघन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की अपील- ‘अपने बच्चों के लिए मानें नियम’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों और शहर के लिए इस नियम का पालन करें. उन्होंने सरकारी मशीनरी से भी यह सुनिश्चत करने को कहा कि पाबंदी के चलते किसी को बेकार में कोई परेशानी ना हो.

विपक्षी दलों बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी सरकार को वायु प्रदूषण संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है. दोनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि ऑड-इवन स्कीम सत्ताधारी सरकार का अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक स्टंट है.

BJP सांसद विजय गोयल ने कहा- मैं ऑड-इवन का उल्लंघन करूंगा

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होने से एक दिन पहले इसे चुनावी हथंकडा करार दिया है. गोयल ने कहा है कि वह इसके नियमों का उल्लंघन करेंगे.

मैं सांकेतिक रूप से केजरीवाल सरकार की ऑड-स्कीम स्कीम में नियमों का उल्लंघन करूंगा क्योंकि यह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा एक चुनावी हथकंडा और नाटक है.

उन्होंने कहा कि वह ऑड संख्या के वाहनों के दिन इवन संख्या का वाहन चलाएंगे. बता दें, राज्यसभा सदस्य गोयल ने अप्रैल 2016 में भी ऑड-इवन स्कीम लागू होने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उन्हें दो हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×