ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूखे की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री से मिले सीएम अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने पीएम से कहा- पानी तो है टैंकर दे दीजिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के सूखा प्रभावित बुंदेलखंड को केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई वाटर ट्रेन को लेकर मचे सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी को सूबे के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का हाल बताया.

‘पानी तो है, पहुंचाने के लिए टैंकर दे दीजिए’

पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात में अखिलेश ने केंद्र सरकार से वाटर ट्रेन के बजाय टैंकर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पड़े सूखे और जलसंकट के बारे में बात करते हुए उनकी सरकार द्वारा किसानों और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए किए गए राहत कार्यों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

प्रधानमंत्री ने कहा- सूखे से मिलकर निपटेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, “उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में सूखे की स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ फलदायक चर्चा हुई. राज्य में सूखे से निपटने के लिए उठाए गए कई कदमों के बारे में बैठक में विस्तृत चर्चा हुई.”

अखिलेश ने कहा- सकारात्मक रही पीएम के साथ चर्चा

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्ववीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री के साथ काफी सकारात्मक बैठक हुई. सूखे की गंभीर समस्या से निपटने के लिए हमने विस्तृत चर्चा की.’

केंद्र से मदद लेने से किया था इंकार

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से बुंदेलखंड को वाटर ट्रेन भेजे जाने के बाद दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ बयान दिए थे. अखिलेश यादव सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बयान जारी कर कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सूखे से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं और उन्हें केंद्र सरकार की मदद की जरूरत नहीं है.

लेकिन अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बाद बुंदलेखंड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के अन्य सूखा प्रभावित क्षेत्रों को कुछ राहत मिल सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×