ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP पर भड़के नीतीश कुमार,बोले-मर जाना कबूल, लेकिन उनके साथ जाना नहीं

CM Nitish Kumar ने कहा कि हमलोग तो अटल जी को मानने वाले थे इसलिए उनके साथ थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (JDU) के फिर से गठबंधन की चर्चा के बीच सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है, लेकिन अब उनके साथ जाना कबूल नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी चुनाव तो होने दीजिए, सब पता चल जाएगा. उन्हे बिहार के बारे में कुछ मालूम है?

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो अटल जी को मानने वाले थे इसलिए उनके साथ थे. उसके बाद तो हम लोगों ने उन्हें छोड़ दिया था, बाद में पीछे पड़कर 2017 में साथ ले आये, बाद में लग गया कि वे बिल्कुल गलत हैं. 2020 के चुनाव में जो हमारे साथ किया. हम बनना नहीं चाहते थे मुख्यमंत्री, जबदरस्ती बैठ के लोग मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग हमलोग के ही वोट से चुनाव जीते हैं.

इससे पहले रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी ने घोषणा कर दी कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में बोझ बन गये हैं. बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा है कि भविष्य में नीतीश कुमार के साथ कतई कोई गठबंधन नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×