ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी सोमवार को राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू करने की घोषणा की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के बाद मध्य प्रदेश के नक्शेकदम पर चलते हुए छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने भी शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. सीएम डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को राज्य में शराबबंदी की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी, जिसकी शुरुआत कर दी गई है. सीएम रमन सिंह ने कहा -

राज्य में पहले से ही 3 हजार तक की आबादी वाले गांवों में शराबबंदी है, लेकिन अब शराबबंदी को लेकर मैं पूरे राज्य में पहल करूंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से ही पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी सोमवार को राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू करने की घोषणा की है.

अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान रमन सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का ऐलान किया. सोमवार को रमन सिंह पटना पहुंचे थे और उन्होंने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी.

बीजेपी शासित राज्यों में उठ रही शराबबंदी की मांग

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि बीजेपी शासित दूसरे राज्यों में भी शराबबंदी को लेकर कई समूह मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी महिलाएं लगातार शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने की मांग कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×