ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह ने बताया, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा

23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल का जल्दी ही विस्तार हो जाएगा. इसके लिए राज्य में संगठन से उनकी चर्चा हो गई है और जल्दी ही दिल्ली भी जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवराज ने बताया कि इसके लिए उनकी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक हुई, इसका मुख्य विषय था मंत्रिमंडल का विस्तार, जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. मंत्रिमंडल विस्तार के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

बता दें कि राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और उनके साथ 22 विधायकों के सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के चलते कांग्रेस की कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और 15 महीने के बाद फिर बीजेपी की सरकार बनी.

23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी, उसके लगभग एक महीने बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×