महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं. ऐसे में ठाकरे सरकार ने ऐलान किया है कि 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे. इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 24 नवंबर 2018 को पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ अयोध्या पहुंचे थे.
24 नवंबर 2019 को भी उद्धव का अयोध्या दौरा प्रस्तावित था, लेकिन आखिरी मौके पर सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया गया. माना जा रहा था महाराष्ट्र में कांग्रेस का समर्थन हासिल करने के चलते शिवसेना ने अपना अयोध्या दौरा रद्द किया था.
लेकिन अब कांग्रेस के साथ गठबंधन में शिवसेना को सरकार बनाए करीब दो महीने हो गए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि “चलो अयोध्या! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे.”
राम मंदिर पर शिवसेना का रुख हमेशा रहा है कड़ा
राम मंदिर को लेकर शिवसेना का रुख हमेशा कड़ा रहा है. शिवसेना ने लगातार मोदी सरकार पर राम मंदिर निर्माण को लेकर दबाव बनाया है. हालांकि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ कर दिया. इस बीच ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तनातनी बढ़ गई.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और गठबंधन में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत भी हासिल किया. लेकिन शिवसेना की कुछ शर्तों के सामने बीजेपी झुकने को तैयार नहीं हुई और दोनों का गठबंधन टूट गया. इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली.
कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पहली बार अयोध्या जाएंगे. ऐसे में अब महाराष्ट्र की राजनीति के कई और रंग भी देखने को मिल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)