ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी ने मुगलों-अंग्रेजों को बताया इकनॉमी की बदहाली का जिम्मेदार

योगी ने भारत की अर्थव्यवस्था गिरने के लिए मुगलों और अंग्रेजों को जिम्मेदार ठहराया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए मुगलों और अंग्रेजों को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम योगी का कहना है कि मुगलों के समय भारतीय इकनॉमी 36 फीसदी थी, अंग्रेजों के आने के बाद ये घटकर 20 फीसदी पर आ गई और अंग्रेजों ने इसे चार फीसदी तक पहुंचा दिया. ये बात योगी ने 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकनॉमी फॉर्म में कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने कहा,

मुगलों के हमले से पहले पूरी दुनिया के अंदर जिसे आप हिंदू इकनॉमी फॉर्म के रूप में जानते हैं, ये ताकत दुनिया की कुल आर्थिक ताकत की एक तिहाई से ज्यादा की हकदार थी. इसका योगदान दुनिया में 36 फीसदी से ज्यादा था. मुगलों के पतन और अंग्रेजों के आगमन के बाद भारतीय इकनॉमी घटकर 20 फीसदी तक आ गई. जो लोग अंग्रेजों को भी महान मानते हैं, उन्होंने भारत की इस ताकत को चार फीसदी तक पहुंचा दिया. यानी वर्ल्ड ट्रेड में भारत का जो शेयर था, वो अंग्रेजों के यहां से विदा होने तक सिर्फ चार फीसदी तक सीमित रह गया.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

मुगल शासनकाल के दौरान भारत की हिस्सेदारी 25% थी: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, “अगर यूपी के सीएम ने इतिहास पढ़ा होता और उन्हें अर्थशास्त्र की कोई समझ होती, तो उन्हें पता होता कि मुगल शासनकाल के दौरान वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 25% थी.”

ओवैसी ने कहा, “मैं समझता हूं कि उन्हें ऐसी किसी भी चीज से नफरत है जिसका मुसलमानों से कोई लेना-देना है लेकिन आप इतिहास या तथ्यों को नहीं बदल सकते.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×