ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरा राडिया के साथ दिखे CM योगी,कांग्रेस ने घेरा,बचाव में उतरी BJP

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक कार्यक्रम में नीरा राडिया के दिखने के बाद मामला सुर्खियों में है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक कार्यक्रम में नीरा राडिया के दिखने के बाद मामला सुर्खियों में है. दरअसल, सीएम योगी ने 29 सितंबर को वाराणसी में मोबाइल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था. ये हॉस्पिटल नयति हेल्थ केयर नाम की संस्था चलाएगी, जिसकी डायरेक्टर नीरा राडिया हैं. राडिया का नाम 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में आया था.

अब राडिया के साथ सीएम योगी की तस्वीर पर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखता है.

सरकार बनाते समय ये लोग क्या कहते हैं और सरकार में आने के बाद ये हत्या के आरोपियों के साथ, बलात्कार के आरोपियों के साथ और भ्रष्टाचार के आरोपियों के साथ ही पाए जाते हैं.“
सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी से बातचीत में सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ‘’जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाए थे कि नीरा राडिया लॉबिस्ट है, लोगों को इन्फ्लुएंस करती है. इन लोगों ने नीरा राडिया को 2G स्पेक्ट्रम मामले का किंगपिन बताया था. नीरा राडिया पर तमाम आरोप हैं, उस पर केस चल रहे हैं. तो ऐसे आरोपियों के साथ मंच शेयर करना बताता है कि बीजेपी के ऐसे लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं.’’

आरोपियों का साथ देती है यूपी सरकार: सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस

यूपी सरकार पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र ने कहा,

अमनमणि हत्या का आरोपी है, जो बीजेपी नेताओं के साथ मंच शेयर करता है, चिन्मयानंद बलात्कार का आरोपी है, जिसके साथ बीजेपी नेता मंच शेयर करते हैं. अब नीरा राडिया, जो 2जी स्पेक्ट्रम की आरोपी हैं बीजेपी के मंच को शेयर करती है. भ्रष्टाचार को वैलिडेट करने का काम योगी सरकार कर रही है.“
सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस

बचाव में उतरी BJP

सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद बीजेपी ने सफाई भी दी है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा,

“सीएम योगी नयति आरोग्य केंद्र के उद्घाटन में गए थे. आरोग्य केंद्र का जो उद्देश्य है, उसके लिए वो उस कार्यक्रम में गए थे. बाकी, उनके किसी के साथ (नीरा राडिया) व्यावसायिक या किसी प्रकार के रिश्ते नहीं हैं.”

प्रवक्ता राकेश ने कहा, 'जिस तरह के रिश्ते कांग्रेस सरकार में रहा करते थे, ऐसे किसी रिश्ते के लिए मुख्यमंत्री वहां नहीं गए थे. जनता के कल्याण के लिए हम किसी की भी मदद ले सकते हैं, उद्देश्य सिर्फ जनता का कल्याण होना चाहिए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM ऑफिस में पहले ट्वीट किया फिर किया डिलीट

पहले सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी और नीरा राडिया की उद्घाटन करते तस्वीर जारी की गई थी. बाद में सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद वो ट्वीट डिलीट कर दिया गया. इसके बाद एक नया ट्वीट किया गया, जिसमें योगी और नीरा की तस्वीर हटाकर अस्पताल की तस्वीरें शेयर की गईं.

हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट डिलीट किए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

देखिए सीएम ऑफिस का डिलीट कर दिया गया ट्वीट-

सीएम ऑफिस ने बाद में किया नया ट्वीट

कौन हैं नीरा राडिया?

नीरा शर्मा का जन्म केन्या में हुआ था. जनक राडिया से शादी होने के बाद उनकी पहचान नीरा राडिया के रूप में हुई. आजकल वो नयति हेल्थकेयर के साथ हेल्थ सेक्टर में काम कर रहीं हैं. नीरा पहली बार तब चर्चा में आईं, जब साल 2009 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके फोन टेप किए. फोन टेप में उनकी नेताओं और बड़े पत्रकारों से टू जी स्पेक्ट्रम, कैबिनेट फेरबदल से जुड़ीं बातें पकड़ी गई थी. इस घटना के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×