ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के साथ आया अपना दल का कृष्णा पटेल गुट, मिलीं ये सीटें

अपना दल की कृष्णा पटेल के दामाद ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल के धड़े ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस ने उसे पीलीभीत और गोंडा की लोकसभा सीटें दी हैं. इसके साथ ही कृष्णा पटेल के दामाद पंकज निरंजन सिंह चंदेल ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

चंदेल ने राहुल गांधी से मिलने के बाद ये फैसला लिया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी और उनकी सास-मां कृष्णा पटेल भी उनके साथ मौजूद थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले अपना दल (सोनेलाल)/ADS ने शुक्रवार को बीजेपी से अपने गिल-शिकवे दूर कर गठबंधन की घोषणा की थी. बता दें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली ADS , उनकी मां के नेतृत्व वाले अपना दल से अलग होकर बनी थी.

बता दें अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल एक दूसरे का विरोध करती हैं. कृष्णा पटेल पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल की विधवा हैं. 1995 में सोनेलाल ने अपना दल की स्थापना की थी. मां कृष्णा पटेल से विरोध के चलते अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (सोनेलाल) का गठन किया था.

अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने 2014 के चुनाव में प्रतापगढ़ और मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. फिलहाल वे केंद्र में राज्य मंत्री हैं.

अनुप्रिया पटेल ने दी थी NDA छोड़ने की धमकी

अपना दल की कृष्णा पटेल के दामाद ने ली कांग्रेस की सदस्यता
अनुप्रिया पटेल
(फोटो: PTI)

अनुप्रिया पटेल ने सीट बंटवारे पर बीजेपी से नाराजगी जताते हुए एनडीए छोड़ने की धमकी दी थी. अनुप्रिया के पति, आशीष पटेल की अमित शाह से मुलाकात के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति हो गई है.

अमित शाह के मुताबिक, अपना दल (सोनेलाल) को गठबंधन दो सीट दे रहा है. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं दूसरी सीट पर फैसला बाकी है.

इसके बाद शुक्रवार को अनुप्रिया ने ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा, 'हम अपनी पूरी ताकत से लड़ेंगे ताकि नरेंद्र मोदी दोबारा चुने जा सकें.'

पढ़ें ये भी: न्यूजीलैंड में गोलीबारी पर बोलीं प्रियंका: नफरत हमेशा बुरी होती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×