उत्तर प्रदेश में कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल के धड़े ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस ने उसे पीलीभीत और गोंडा की लोकसभा सीटें दी हैं. इसके साथ ही कृष्णा पटेल के दामाद पंकज निरंजन सिंह चंदेल ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.
चंदेल ने राहुल गांधी से मिलने के बाद ये फैसला लिया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी और उनकी सास-मां कृष्णा पटेल भी उनके साथ मौजूद थीं.
इससे पहले अपना दल (सोनेलाल)/ADS ने शुक्रवार को बीजेपी से अपने गिल-शिकवे दूर कर गठबंधन की घोषणा की थी. बता दें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली ADS , उनकी मां के नेतृत्व वाले अपना दल से अलग होकर बनी थी.
बता दें अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल एक दूसरे का विरोध करती हैं. कृष्णा पटेल पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल की विधवा हैं. 1995 में सोनेलाल ने अपना दल की स्थापना की थी. मां कृष्णा पटेल से विरोध के चलते अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (सोनेलाल) का गठन किया था.
अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने 2014 के चुनाव में प्रतापगढ़ और मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. फिलहाल वे केंद्र में राज्य मंत्री हैं.
अनुप्रिया पटेल ने दी थी NDA छोड़ने की धमकी
अनुप्रिया पटेल ने सीट बंटवारे पर बीजेपी से नाराजगी जताते हुए एनडीए छोड़ने की धमकी दी थी. अनुप्रिया के पति, आशीष पटेल की अमित शाह से मुलाकात के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति हो गई है.
अमित शाह के मुताबिक, अपना दल (सोनेलाल) को गठबंधन दो सीट दे रहा है. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं दूसरी सीट पर फैसला बाकी है.
इसके बाद शुक्रवार को अनुप्रिया ने ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा, 'हम अपनी पूरी ताकत से लड़ेंगे ताकि नरेंद्र मोदी दोबारा चुने जा सकें.'
पढ़ें ये भी: न्यूजीलैंड में गोलीबारी पर बोलीं प्रियंका: नफरत हमेशा बुरी होती है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)