ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार आर्थिक संकट को समझ नहीं पा रही, समाधान कैसे करेगीः कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, सरकार के पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है कि सरकार अगले 4 साल तक यहां पहुंच जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिरती अर्थव्यवस्था को थामने के लिए कुछ बड़े ऐलान किए. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि देश में मंदी को खत्म करने के लिए निवेश की जरूरत है, लेकिन सरकार के पास राजस्व ही नहीं है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में आर्थिक संकट को देखते हुए उम्मीद थी कि सरकार अर्थव्यवस्था की बेहतरी और विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाएगी. लेकिन वित्त मंत्री ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

  • देश में आर्थिक संकट को देखते हुए उम्मीद थी कि सरकार अर्थव्यवस्था की बेहतरी और विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाएगी. लेकिन वित्त मंत्री ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया
  • यह सरकार और वित्त मंत्री इस आर्थिक संकट का सही रूप में आकलन नहीं कर पा रहे. उनके पास न तो क्षमता है और न ही दृष्टि
  • जीडीपी कम होकर 5% तक आ गई. रोजगार लगातार कम हो रहे हैं. अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में 38% की कमी आई है. यात्री वाहनों में 41% और दोपहिया वाहनों के निर्माण में 22% की कमी आई है. इस सेक्टर में 21 साल का सबसे बड़ा संकट आया है
  • देश में कारखानों के मजदूर और इंजीनियर्स की नौकरी जा रही है. साथ ही टॉप लेवल के मैनेजर्स की नौकरी खत्म हो रही है.
  • वित्त मंत्री कहती हैं कि युवाओं की वजह से देश में अर्थव्यवस्था टूटी है. ऑटो सेक्ट सेक्टर उनकी वजह से डाउन है. अगर घर नहीं बिक रहे, कर्ज नहीं लेना चाहते, तो उनकी वजह से. इतना बड़ा अपमान पहले किसी वित्तमंत्री ने देश के लोगों का नहीं किया.
  • सरकार के पास राज्यस्व की बहुत बड़ी कमी है. पिछले साल 1.70 लाख करोड़ रुपये सरकार के पास कम टैक्स आया. इस बार सरकार का करीब 24.6 लाख करोड़ टैक्स रैवन्यू का टारगेट है. इसमें से अभी तक सिर्फ 5.4 लाख करोड़ ही आया है.
  • वित्तमंत्री ने कहा कि इन्फ्लेशन काबू है. अर्थशास्त्री जानते हैं, मंदी की स्थिति में इन्फ्लेशन नहीं देखा जाता है. निवेश को देखा जाता है, निर्यात को देखा जाता है, मांग बढ़ाई जाती है. आज मांग बिल्कुल खत्म हो चुकी है.
  • ऐसी कौन सी उपल्ब्धि है, जिसका प्रधानमंत्री और उनके मंत्री खुद को शाबाशी दे रहे हैं. सरकार का छठा साल चल रहा है. पहले पांच साल निर्यात बहुत कम रहा. जहां 2014 में हम छोड़कर गए थे, वहां तक सरकार आखिरी साल में जाकर पहुंची है.
  • सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी तक पहुंचने की बात करते हैं. सरकार के पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है कि सरकार अगले 4 साल तक यहां पहुंच जाएगी. यहां तक पहुंचने के लिए सरकार को हर साल निरंतर 9 फीसदी की ग्रोथ चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×