ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक: अमित शाह का दावा- 250 मारे, कांग्रेस बोली-गिने कैसे?

अमित शाह ने दिया आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा, कांग्रेस ने पूछा कहां से आया?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद राजनीतिक घमासान भी शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इसी बात पर बीजेपी के कुछ नेता भी मुहर लगा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बालाकोट में हुई स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. लेकिन इसके ठीक बाद पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि शाह के पास ये आंकड़ा आखिर आया कहां से?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंकड़ों को लेकर चिदंबरम के सवाल

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से जारी आंकड़े पर सवाल उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह बताएं ये आंकड़े आखिर आए कहां से हैं? चिदंबरम ने एयरफोर्स की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें उनकी तरफ से कोई भी आंकड़ा जारी नहीं हुआ. तो मरने वालों की संख्या 300-350 कैसे हो गई?

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान स्थित जैश के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. जिसमें किसी भी सिविलियन को खरोच तक नहीं आई. लेकिन आतंकियों के मारे जाने के आंकड़े पर किसी भी तरह का कमेंट करने से इनकार कर दिया गया था

सिद्धू और सिब्बल ने भी पूछे सवाल

पी चिदंबरम के अलावा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल सिब्बल ने भी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सरकार से सवाल किए हैं. कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग में किसी ने भी बालाकोट हमले में किसी तरह के नुकसान की बात नहीं की है. मोदी जी क्या आप आतंकवाद का राजनीतिकरण करने पर शर्मिंदा हैं?'. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, '300 आतंकी मारे गए हां या ना? स्ट्राइक का मकसद क्या था, आतंकियों को खत्म करना या पेड़ों को? आर्मी पर राजनीति बंद करें. ऊंची दुकान फीका पकवान'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले थे अमित शाह?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इंडियन एयरफोर्स की बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उन्होंने यह बात रविवार को 'लक्ष्य जीतो' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही थी. इस दौरान शाह ने पिछले 5 सालों में 2 बड़े आतंकी हमलों और उनके खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×