ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने पूछा-किसके कहने पर प्रियंका को चुनार किले में किया कैद

सोनभद्र जाने पर हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जाते वक्त प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति के तहत प्रियंका को हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका गांधी सिर्फ सोनभद्र जाना चाहती थी, वो भी कानून के दायरे में रहकर. इसके बावजूद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है. ये आदेश नरेंद्र मोदी जी का है. अमित शाह का है या फिर योगी आदित्यनाथ का है. आखिर किसके आदेश पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सुबह से चुनार के किले में कैद करके रखा गया है.

सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश ने उत्तर प्रदेश में गुंडों द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकरियों की हत्या का मंजर देखा है.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी राज में जेल में कैदियों ने बंदूकें लहराई. बदायूं बलात्कार कांड आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. बार काउंसिल की अध्यक्ष की दिन-दहाड़े हत्या भी इसी बीजेपी राज में हुई और अलीगढ़ में तो एक महिला बीडीसी अधिकारी को ही जिंदा जला दिया गया.’

उत्तर प्रदेश में हर रोज हजारों की संख्या में अपराध हो रहे हैं और योगी आदित्यनाथ जी तुगलक की भांति कान पर हाथ रखकर बैठे हैं.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न्याय नाम की कोई चीज नहीं है. ऐसी सरकार को नैतिक आधार पर एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.

0

सोनभद्र जाने पर हिरासत में ली गईं प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शुक्रवार को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सोनभद्र जाते समय हिरासत में ले लिया था. प्रियंका सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने उनके गांव जा रही थीं. प्रियंका और वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय को मिर्जापुर सीमा के करीब नारायणपुर में हिसालत में लेकर चुनार किले में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया.

हालांकि, पुलिस ने प्रियंका को हिरासत में लिए जाने की खबरों का खंडन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×