ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने बुलाया ‘महिला अधिकार सम्मेलन’, राहुल करेंगे संवाद

महिला अधिकार सम्मेलन में होगी महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा, मोदी सरकार को घेरने को बनेगी रणनीति

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के देवरिया में बच्चियों पर जुल्म की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को महिला कांगेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. मौका है पार्टी के महिला अधिकार सम्मेलन का, जिसमें महिला आरक्षण के साथ-साथ महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया जाएगा.

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में राहुल महिला कांग्रेस का अलग ‘लोगो’ और ‘एंथम’ जारी कर सकते हैं. इसका मकसद 2019 के आम चुनावों के लिए महिलाओं पर फोकस करने और पार्टी की महिला विंग को अलग पहचान देना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महिला अधिकार सम्मेलन में होगी महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा, मोदी सरकार को घेरने को बनेगी रणनीति

कांग्रेस महिला मोर्चा ने उठाई थी महिला आरक्षण की मांग

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले महिला कांग्रेस ने संसद-विधानसभा में महिला आरक्षण की मांग जोर-शोर से उठाई थी. राहुल गांधी ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी.

पार्टी का मानना है कि 2014 में महिला आरक्षण और महिला सुरक्षा बीजेपी के मेनिफेस्टो में खास मुद्दा था, लेकिन पिछले चार साल में जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखा. कठुआ से लेकर उन्नाव तक की खबरें इसका उदाहरण हैं. कांग्रेस का ये भी मानना है कि‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ सरकार का एक जुमला है, जिसका पर्दाफाश किया जाना जरूरी है,

कांग्रेस का दावा है कि महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से बड़ी तादाद में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी से महिला पत्रकारों की ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ बातचीत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×