ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान चुनावः राहुल गांधी ने पूछा- पीएम मोदी कैसे हिंदू हैं ? 

सुषमा स्वराज ने किया राहुल गांधी पर पलटवार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के रण में आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं. उदयपुर में शनिवार सुबह राहुल गांधी ने कारोबारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को हिंदू कहते हैं. लेकिन वह हिंदुत्व की नींव को नहीं समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पीएम मोदी कैसे हिंदू हैं’

राहुल गांधी ने कहा कि गीता में लिखा है कि सभी के पास ज्ञान है लेकिन पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते, क्योंकि उन्हें लगता है कि सबसे ज्यादा ज्ञान उन्हीं के पास है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-

हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? ये ज्ञान हर किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है. प्रत्येक जीवित चीज के पास ज्ञान है. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं जानते. वह किस प्रकार के हिंदू हैं?
0

राहुल के बयान पर सुषमा स्वराज का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी है.

बयान आया कि वह जनेऊधारी ब्राह्मण हैं. पर मुझे नहीं मालूम था कि जनेऊधारी ब्राह्मण के ज्ञान में इतनी वृद्धि हो गई कि हिंदु होने का मतलब अब हमें उनसे समझना पड़ेगा. भगवान ना करे कि वो दिन कभी आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े.   

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी को हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं पता. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह और कांग्रेस अपनी जाति और धर्म को लेकर कन्फ्यूज हैं. सालों से उनकी पार्टी और वह खुद को सेक्युलर पार्टी के तौर पर पेश करती रही है लेकिन चुनाव आते ही जब उन्हें लगता है कि हिंदु बहुसंख्यक हैं, तो वह अपनी नई इमेज बनाने में लग जाते हैं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×