देश के पूर्व गृह मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. शुक्रवार को चिदंबरम से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तिहाड़ जेल पहुंचा था लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
जेल प्रशासन ने मिलने के लिए जो वक्त तय किया था कांग्रेस नेता उसके खत्म होने के बाद तिहाड़ पहुंचे थे. इस वजह से जेल प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को बिना मुलाकात के ही वापस लौटा दिया.
कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, पीसी चाको, मणिकम टैगोर, अविनाश पांडेय समेत कई नेता शामिल थे. हालांकि, जेल सुप्रिटेंडेंट से मिलकर नेताओं ने चिदंबरम की सुध ली है. प्रतिनिधिमंडल के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिदंबरम के लिए कहा है कि वो उनके साथ खड़ी हैं.
19 सितंबर तक तिहाड़ में रहेंगे चिदंबरम
दिल्ली में सीबीआई कोर्ट ने 5 सितंबर को INX मीडिया के में सुनवाई करते हुए पी चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ जो आरोप हैं वो गंभीर हैं. हालांकि, कोर्ट ने चिदंबरम की अलग सेल में रखे जाने, पहले से ही मिली जेड सिक्योरिटी को जेल में भी तैनात किए जाने और वेस्टर्न टॉयलेट की मांग मंजूर कर ली थी.
तिहाड़ में चिदंबरम को मिलेंगी ये सुविधाएं
14 दिन की न्यायिक हिरासत का फैसला आने के बाद पी चिदंबरम ने कोर्ट से तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवा, सुरक्षा और अलग बैरक की मांग की थी. इसके लिए चिदंबरम की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने एक आवेदन दाखिल किया था.
- चिदंबरम को तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट उपलब्ध कराया जाएगा
- जेल परिसर में चिदंबरम को पहले से ही मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी
- सुरक्षा के लिहाज से चिदंबरम को अलग बैरक में रखा जाएगा
- कोर्ट ने उन्हें जेल में अपनी दवाइयां ले जाने की इजाजत दी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)