कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आधिकारिक रूप से कमान संभालते ही एक्शन में आ चुकी हैं. महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी ने दिल्ली के औरंगजेब रोड पर एक झुग्गी में बीमार बच्चे से मुलाकात की.
इस बीमार बच्चे का नाम आशीष है. आशीष पोलियो से जूझ रहा है. प्रियंका इस बच्चे के साथ झुग्गी में करीब आधे घंटे तक रहीं. उसका हाल-चाल जाना और पानी पिलाया.
बच्चे के पिता सुभाष ने मीडिया को बताया कि प्रियंका गांधी हर दो महीने में आशीष से मिलने आती रहती हैं. उसके साथ बात करती हैं और सेहत के बारे में पूछती हैं. पिता ने बताया कि पिछले 3-4 सालों से प्रियंका आशीष का इलाज कराने में भी मदद कर रही हैं.
बता दें, राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी कांग्रेस को महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाने का ऐलान किया है, तब से प्रियंका सुर्खियों में हैं. कांग्रेस महासचिव का पद दिए जाने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार है. कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में उनकी नेमप्लेट भी लगा दी गई है. ये नेमप्लेट कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी बैठक से ठीक पहले लगाई गई है.
कांग्रेस ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में दो नए ऑडिटोरियम तैयार करा दिए हैं. इनमें एक ऑडिटोरियम में प्रियंका का ‘वॉर रूम’ होगा और दूसरे में मीडिया सेंटर. प्रियंका गांधी इसी वॉर रूम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की रणनीति तैयार करेंगी
प्रियंका पर बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते महीने की 23 तारीख को अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी थी. पीएम मोदी की हाई-प्रोफाइल सीट वाराणसी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर उसी पूर्वी यूपी में आती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)