ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश रावत ने रस्सी से खींचा ऑटो, पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध

कांग्रेस नेता रावत ने गैस सिलिंडर को भी अपने कंधे पर रखकर बढ़ी कीमतों का विरोध किया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान हैं. ऐसे में विपक्षी दल भी लगातार इसे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने थोड़ा अलग अंदाज में अपना विरोध जताया. उन्होंने राजधानी देहरादून में रस्सी के सहारे ऑटो रिक्शा को बांधकर कांग्रेस भवन से लेकर गांधी पार्क तक हाथों से खींचा. साथ ही रावत ने गैस सिलिंडर को भी अपने कंधे पर रखकर बढ़ी कीमतों का विरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश रावत ने कहा- कमरतोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरीश रावत ने अपने इस अनोखे विरोध की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि महंगाई के विरोध में चल रहे अभियान में शामिल होकर उन्होंने ऐसा किया. रावत ने ट्विटर पर लिखा,

“आज राजीव भवन राजपुर रोड, देहरादून से गांधी पार्क, देहरादून तक माननीया सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल जी के नेतृत्व में महंगाई के विरुद्ध विशेष तौर पर गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने के लिये चलाये जा रहे महा अभियान में मैं कांग्रेस भवन से एक ऑटो रिक्शे को अपने हाथों से खींचकर गांधी पार्क तक लेकर गया और गांधी पार्क पर एक “गैस सिलेंडर” को कंधे में रखकर गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि, कमरतोड़ वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन/आक्रोश दर्ज किया.”
कांग्रेस नेता रावत ने गैस सिलिंडर को भी अपने कंधे पर रखकर बढ़ी कीमतों का विरोध किया 
0

कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल

कांग्रेस नेता हरीश रावत के साथ इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कई बडे़ नेता शामिल रहे. जिनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल और शूरवीर सजवाण जैसे अन्य नेता शामिल थे. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द तेल और एलपीजी की कीमतों में कटौती की मांग की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×