ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2019:पीयूष गोयल ने सिर्फ कंफ्यूज किया,खुल गई सारी पोल-कांग्रेस

कांग्रेस ने अंतरिम बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला केंद्र सरकार पर हमला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री पीयूष गोयल के अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद अब विपक्षी पार्टियों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने बजट पेश होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला. उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बजट को किसानों का अपमान बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले- किसानों का किया अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरिम बजट को किसानों का अपमान बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आपके घमंड से भरे पांच सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. किसानों को सिर्फ 17 रुपये प्रतिदिन देकर उनका अपमान किया गया है.

0

आधी हिंदी आधी अंग्रेजी ने किया काम खराब

पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार के ज्यादातर दावे भरोसा करने लायक ही नहीं हैं. गोयल ने आधी अंग्रेजी और आधी हिंदी से काम खराब किया. उन्होंने कहा, लोगों को कंफ्यूज करना सरकार का मकसद था और इसमें सफल रही है. आधी हिंदी और आधी अंग्रेजी ने लोगों को कंफ्यूज कर रखा है. बजट भाषण या तो पूरा हिंदी में होता या पूरा अंग्रेजी में.

एक दो दिन में पूरे बजट की पोल खुल जाएगी. उन्होंने कहा, टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पीठ थपथपाने लायक नहीं है, सामान्य ग्रोथ है. अगर मैं एक लाइन में कहूं तो, ये वोट ऑन अकाउंट नहीं, अकाउंट फॉर वोट था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पर ये बोले पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम

  • मछुआरों को डिपार्टमेंट मिला है, लेकिन पैसों का आवंटन नहीं मिला
  • हर किसान को 6000 रुपए सालाना दे रहे हैं यानी करीब 17 रुपए दिन
  • इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है, सिर्फ मामूली छेड़छाड़ हुई है
  • कांग्रेस सत्ता आई तो पूरे डायरेक्ट टैक्स कोड को नए तरह से सामने लाएंगे
  • बजट में दो शब्द थे ही नहीं, मिसिंग थे
  • एजुकेशन और नौकरियों पर कुछ नहीं कहा गया
  • 2030 के विजन में भी एजुकेशन और नौकरियों का जिक्र नहीं है
  • NSSO के डेटा सरकार से मंजूर कराने की जरूरत ही नहीं होती
  • डेटा से पता चलता है कि बेरोजगारी 45 साल के शिखर पर है
  • सरकार ने नौकरियों के मोर्चे पर कुछ नहीं कहा
  • सरकार ने इस देश के युवाओं और बच्चों को धोखा दिया है

कांग्रेस मिनिमम इनकम गारंटी देने में सक्षम

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि किसानों को जितनी मदद की पेशकश की जा रही है उससे रोजाना आधा कप चाय तक नहीं आएगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मिनिमम इनकम गारंटी देने में पूरी तरह सक्षम है. इसका पूरा जिक्र कांग्रेस मैनिफेस्टो में करेगी. हर गरीब परिवार को न्यूनतम इनकम गारंटी दी जाएगी. मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष ने किया था और ये उनका ही आइडिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×