ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनौर किसान महापंचायत में प्रियंका-‘मित्रों के लिए बनाए गए कानून’

प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कहा, ''पूरे देश के गन्ना किसानों का 15000 करोड़ बकाया है, ये ऐसे प्रधानमंत्री हैं कि आज तक आपका बकाया पूरा नहीं किया लेकिन अपने लिए दुनिया घूमने के लिए 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर प्रियंका ने कहा, ‘’ये तीनों कानून किसान के लिए नहीं बनाए गए हैं, ये इनके पूंजीपति मित्रों के लिए बनाए गए हैं. ये देश अंधा नहीं है, देख रहा है कि 7 सालों से देश में क्या हो रहा है. इनके पूंजीपति मित्रों को पूरा देश सौंप दिया गया है.’’

कांग्रेस नेता ने कहा,

  • ''कभी-कभी मैं सोचती हूं कि लोगों ने मोदी जी को दो बार क्यों चुना? शायद उन्होंने ऐसा इसलिए किया होगा कि उन्हें उम्मीद और भरोसा होगा कि वह उनके लिए काम करेंगे. पहले चुनाव के दौरान काफी कुछ कहा गया था. उन्होंने दूसरे (चुनाव) में किसानों, बेरोजगारी और बाकी मुद्दों की बात की. लेकिन क्या हुआ? कुछ नहीं.''
  • ''ठंड में 80 दिनों से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान अब गर्मी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. वे किस लिए बैठे हैं? पीएम का कहना है कि कानून किसानों के हित के लिए हैं. जब किसान खुद कह रहे हैं कि वे इनको नहीं चाहते हैं तो आप उन्हें वापस क्यों नहीं ले रहे हैं?''

महापंचायत में पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर बताया था, "75 साल से इस देश का पेट भरने वाले अन्नदाता किसानों से संवाद ही देश को प्रगति की ओर ले जाएगा. खेतों से जुड़ी नीतियां खेत के रखवाले बनाएंगे. आज बिजनौर में किसान पंचायत में किसान बहनों और भाइयों के बीच उपस्थित रहूंगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×