संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन और उसमें हुई किसानों की मौत का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर कहा कि, प्रधानमंत्री ने देश से माफी मांगी, लेकिन सरकार की तरफ से किसानों की मौत के आंकड़े से इनकार कर दिया गया.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा,
"जैसे पूरा देश जानता है कि किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने देश और किसानों से माफी मांगी और स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है. लेकिन 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए. कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है."
पंजाब में 400 किसानों के परिवार को मुआवजा - राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, जब हमने पता लगाया तो पंजाब में राज्य सरकार ने करीब 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. साथ ही इनमें से 152 किसानों को रोजगार दिया गया है. हरियाणा के 70 किसानों की लिस्ट भी हमारे पास है.
राहुल गांधी ने पूछा कि, एक तरफ प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है और दूसरी तरफ आपकी सरकार कह रही है कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ या नाम हमारे पास नहीं हैं. तो मैं ये नाम यहां लिखकर लाया हूं. मैं चाहता हूं कि जो इनका हक है वो उनको दिया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)