ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही: राहुल

राहुल ने कहा- ‘’मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूं.’’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैंकों के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है और बैंक कर्मचारियों की दो दिनी हड़ताल को अपना समर्थन दिया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा है, "केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है. सरकारी बैंक मोदी मित्रों को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा से खिलवाड़ है. मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कांग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग सुधारों के खिलाफ 15 और 16 मार्च के दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल को समर्थन दिया है.

इसे लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल में भाग लेने वाले 10 लाख बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू), जो नौ बैंक यूनियनों की एक संस्था है, की ओर से बुलाई गई हड़ताल मोदी सरकार की प्राथमिकताओं के खिलाफ है.

कांग्रेस ने कहा है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से उठाया गया एक साहसिक कदम था, जिसमें बैंकिंग को हर भारतीय के करीब लाना था, इसका मकसद बैंकों और ऋणों को उन लोगों तक ले जाना था, जो फाइनेंस से दूर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×