ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, मैं BJP के साथ हूं: संजय सिंह

गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है. अब वो बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में संजय सिंह को करारी हार मिली थी. अब संजय सिंह को ऐसा लगता है कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस अभी पुराने समय में ही चल रही है, कोई भविष्य नहीं है. आज, देश पीएम मोदी के साथ है और देश भी उनके साथ है, मैं उनके साथ हूं. मैं कल बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं.राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं.
संजय सिंह

अमेठी राजपरिवार से आते हैं संजय सिंह

संजय सिंह अमेठी के राजपरिवार से आते हैं. एक दौर था जब अमेठी में उनका काफी दबदबा था, संजय गांधी के करीबी दोस्त संजय सिंह ने उन्हें चुनाव में समर्थन किया था. लेकिन बाद के साल में वो जनता पार्टी में आ गए. साल 1989 में संजय सिंह ने राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. पुरानी बातों को भुलाते हुए अगले ही साल यानी 1990 में कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

1998 में वो एक बार फिर बीजेपी पहुंचे. 2003 में कांग्रेस में वापसी की. पिछले लोकसभा चुनाव में संजय कांग्रेस की टिकट पर सुल्तानपुर से मेनका गांधी के खिलाफ लड़े. लेकिन हार गए. अब एक बार फिर वो बीजेपी में जाने के लिए तैयार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×