ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP कांग्रेस के कुछ नेताओं की मांग-जितिन प्रसाद पर हो कार्रवाई

अपने लेटर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि जितिन प्रसाद और उनका परिवार हमेशा गांधी परिवार के खिलाफ रहा है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की लखीमपुर इकाई ने बुधवार को सोनिया गांधी को पत्र भेजकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रसाद उन नेताओं में से एक थे, जिन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले पार्टी में नेतृत्व बदलने की मांग वाले लेटर पर हस्ताक्षर किए थे. लखीमपुर धौरहरा का एक हिस्सा है जो प्रसाद का निर्वाचन क्षेत्र है. प्रसाद के इस कदम के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन किया और प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'प्रसाद और परिवार पर निशाना'

अपने लेटर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि जितिन प्रसाद और उनका परिवार हमेशा गांधी परिवार के खिलाफ रहा है. इतना ही नहीं, उनके दिवंगत पिता जितेंद्र प्रसाद ने भी सोनिया गांधी के खिलाफ पार्टी में चुनाव लड़ा था.बता दें कि जितिन प्रसाद सीडब्ल्यूसी के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: सिब्बल

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जितिन को आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. सिब्बल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितिन प्रसाद को उप्र में आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस को अपने ही लोगों पर निशाना बनाने में अपनी ऊर्जा बर्बाद करने की बजाय भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक के साथ निशाना साधने की जरूरत है."

इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रसाद के खिलाफ इस अभियान पर चुप्पी साध रखी है. इसके चलते पार्टी के दिग्गजों ने आरोप लगाया है कि राज्य के बड़े नेताओं ने इस अभियान का समर्थन किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×