ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली:बेरोजगारी भत्ता से पानी तक- कांग्रेस घोषणापत्र के बड़े वादे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने 2 फरवरी को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने ये वादे किए हैं

  • युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातक युवाओं को 5 हजार और स्नातकोत्तर युवाओं के लिए 7500 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता
  • सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन
  • 20 हजार लीटर पानी मुफ्त, इससे कम पानी खर्च करने पर 30 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से कैश बैक
  • 600 यूनिट बिजली पर सब्सिडी. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और कार्यालयों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली. दिल्ली के किसानों के लिए 24 घंटे निशुल्क बिजली
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण
  • दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन शुरू होंगी, जहां सिर्फ महिला स्टाफ होगा
  • वंचित परिवारों की लड़कियों की शादी पर एक लाख एक रुपये का 'शगन'
  • दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कोई अवैध सील नहीं
  • सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं की शिक्षा नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त
  • झुग्गियों और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले सभी छात्रों की शिक्षा पर सब्सिडी
  • JJ क्लस्टर में रहने वाले सभी लोगों को 25 वर्ग मीटर के फ्लैट
  • स्वास्थ्य सेवा अधिनियम लागू होगा - जिससे प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा - मुफ्त दवाएं, मुफ्त निदान और मुफ्त अस्पताल में भर्ती की गारंटी
  • पांच नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एम्स जैसे संस्थान) स्थापित
  • शीला पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर महीने 5000 रुपये
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेट्रो और बसों में मुफ्त परिवहन

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. बाकी की 3 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×