ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB पर कांग्रेस-टू नेशन थ्योरी कांग्रेस नहीं हिंदू महासभा ने दी थी

नागरिकता बिल पर विपक्षी दलों ने रखी राय

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया. कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा ने कहा कि ये बिल संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है. इस बिल में जो भी चेंज हुए हैं उसकी स्क्रूटनी होना जरूरी है. जिस टू नेशन थ्योरी की बात हो रही है उसे कांग्रेस नहीं बल्कि उसे हिंदू महासभा ने पास किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने कहा- बिल लोकतंत्र के खिलाफ

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बिल को लेकर कहा कि ये बिल लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ये बिल संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है. इस बिल में जो भी चेंज हुए हैं उसकी स्क्रूटनी होना जरूरी है. वक्त बताएगा कि ये बिल कैसा है. इतिहास इसे किस नजर से देखता है. इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा-

“हम इस बिल का विरोध करते हैं और इसका कारण राजनीतिक नहीं संवैधानिक और नैतिक हैं. यह भारत के लोकतंत्र पर घातक हमला है. नागरिकता की व्याख्या और कानून बनाने को लेकर संविधान सभा ने चर्चा की थी. दो देशों की थ्योरी कांग्रेस की नहीं थी. हिंदू महासभा की बैठक में ये थ्योरी पास हुई थी.”
आनंद शर्मा, कांग्रेस सांसद

आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी नया इतिहास लिखने की कोशिश न करें. धर्म के आधार पर कभी भी नागरिकता नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि एनआरसी से पूरे देश में असुरक्षा की भावना है. 21 वीं सदी में लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखना काफी शर्मनाक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×