ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा सरकार बर्खास्त हो,इन 4 सवाल के जवाब दें मोदी:कांग्रेस

कर्नाटक के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के बीजेपी पर हमला बोला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी बागी विधायकों को चुनाव लड़ने का अधिकार दे दिया है. कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में था. कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ऑपरेशन कमल की पोल खोलकर रख दी है. कांग्रेस ने बीजेपी को 'भगौड़े जुटाओ पार्टी' कहा है. साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा है कि अब तीन बातें साफ हो गई हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. भगौड़े जुटाओ पार्टी यानी BJP ने प्रजातांत्रिक ढंग से चुनी हुई सम्पूर्ण बहुमत वाली जेडीएस-कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया था.

2.भगौड़े विधायक इस्तीफा देकर गैर-संवैधानिक ढंग से किए गए दल-बदल को ठीक नहीं ठहरा सकते. ये माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है.

3. येदियुरप्पा सरकार कानून और संविधान की दृष्टि से एक नाजायज सरकार है और उसे तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.

बर्खास्त हो येदियुरप्पा सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने मांग कि है कि कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने खरीद फरोख्त की है. इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस ने टेप प्रकरण की भी जांच की मांग की है. कांग्रेस का दावा है कि टेप में येदियुरप्पा और अमित शाह दोनों का नाम लिया गया है, इसलिए सरकार गिराने की भूमिका में दोनों की जांच होनी चाहिए.

अब मोदी जी से जनता के चार प्रश्न हैं: कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार से जनता चार सवाल पूछ रही है -

  1. क्या वो नाजायज येद्दियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने का साहस दिखाएंगे?
  2. क्या 'ऑपेरशन कमल' की निष्पक्ष जांच होगी?
  3. क्या येद्दियुरप्पा और अमित शाह की भूमिका की निष्पक्ष जांच होगी?
  4. क्या इन भगौड़े विधायकों को भाजपा का टिकट मिलेगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×