ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी का सूट गायब हो गया है, अब वो सूट नहीं पहनते: राहुल 

मोदी सरकार पर मनमोहन से लेकर चिदंबरम तक ने किया चौतरफा हमला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का वार

कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने जहां कांग्रेस को देश की पार्टी बताया है वहीं बीजेपी को एक संगठन की पार्टी करार दिया है. उन्होंने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी खुदको भगवान का अवतार समझते हैं, लेकिन आज कल मोदी का सूट गायब हो गया है वो सूट नहीं पहनते. राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

4:51 PM , 18 Mar

अल्पसंख्यक डरे हुए हैं: राहुल गांधी

वो मुस्लिम जो कभी भी पाकिस्तान नहीं गए हैं और अपने महान देश का समर्थन करते हैं. उनसे कहा जाता है कि आप यहां के नहीं हैं. तमिलों से कहा जाता है कि अपनी भाषा बदल दो, नॉर्थ ईस्ट के लोगों से कहा जाता है कि तुम्हारा खाना हमें पसंद नहीं है, महिलाओं से उनके कपड़ों को लेकर सवाल किया जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:51 PM , 18 Mar

नेता-कार्यकर्ता के बीच की दीवार मैं तोड़ूंगा: राहुल

कांग्रेस के महाधिवेशन में रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एक दीवार है जिसे वो तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु के वक्त जैसी कांग्रेस पार्टी थी वो वैसी ही पार्टी दोबारा खड़ी करना चाहते हैं.

0
4:39 PM , 18 Mar

बीजेपी पर करारा हमला

राहुल गांधी ने कहा कि लोग बीजेपी के अध्यक्ष तौर पर किसी मर्डर के आरोपी को देख सकते हैं, लेकिन वो ऐसा कांग्रेस के लिए कभी नहीं सोच सकते. क्योंकि पार्टी के लिए लोगों के दिल में सम्मान है. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या पर कहा कि आवाज उठाने वालों की हत्या हो रही है. ईमानदार कारोबारियों को चुप रहने के लिए कहा जा रहा है, किसान परेशान हैं.

3:06 PM , 18 Mar

बीजेपी मतलब झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ- नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू जब मंच पर बोलने गए तो वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमाकेदार भाषण की उम्मीद थी. सिद्धू ने उन्हें निराश न करते हुए अपने ही अंदाज में मोदी सरकार पर बेहद तीखा हमला बोला. सिद्धू ने कहा, “मैंने बीजेपी को करीब से देखा है, वो भीतर से बांस की तरह खोखली है. राहुल गांधी बाहर और भीतर से गन्ने की तरह मीठे हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Mar 2018, 8:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×