कांग्रेस (congress) ने अपने अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) का ऐलान कर दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 21 अगस्त 2022 से 20 सितंबर 2022 के बीच पूरी की जाएगी. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस में स्थाई अध्यक्ष को लेकर अंदर से भी कई बार आवाजें उठी हैं. जी-23 नेताओं ने खुलकर मीडिया के सामने इस पर बातें भी की हैं. कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) और गुलाम नबी आजाद (Ghulam nabi azad) जैसे बड़े नाम कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर खुलकर बोलते रहे हैं. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने साफ कर दिया है कि 2022 में कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कांग्रेस में अध्यक्ष कैसे चुना जाता है और इसकी प्रक्रिया क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं...
कांग्रेस के संविधान में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विस्तार से बताया गया है. कांग्रेस के संविधान के मुताबिक, अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी चुनावों की तारीख तय करती है. फिर एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कौन उम्मीदवार हो सकता है?
कोई भी कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बन सकत है, लेकिन उसे 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य किसी भी उम्मीदवार के प्रस्तावक हो सकते हैं, ऐसे ही 10 सदस्यों द्वारा जिसका नाम प्रस्तावित किया जायेगा, वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार माना जाएगा. अगर किसी को 10 प्रस्तावक नहीं मिलते हैं तो उसकी उम्मीदवारी नहीं मानी जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को पांच रुपये देकर आवेदन फॉर्म भरना होता है. प्रस्तावित नामों को तय तारीख के दिन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने रखा जाता है. इसके बाद उम्मीदवारों को नाम वापस लेने के लिए 7 दिन का वक्त दिया जाता है. बचे नामों को रिटर्निंग अधिकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के पास भेजते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कौन करता है वोट?
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सभी सदस्य इस चुनाव में भाग लेते हैं. यही सदस्य CWC के सदस्यों को भी चुनते हैं. हालांकि कांग्रेस के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक कभी भी चुनाव की नौबत नहीं आई है, अब तक निर्विरोध ही कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाते रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)