कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में हुए एक इंटरेक्शन सेशन में एक बार फिर आरएसएस और बीजेपी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार और आरएसएस जैसे संगठन देश की हर संस्थाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं, क्योंकि आरएसएस बीजेपी की जननी है, उसे लगता है कि देशभर में वही एक संस्था है.
उन्होंने कहा कि पूरा कैबिनेट पीएम से असहमत है, लेकिन किसी के पास भी बोलने की हिम्मत नहीं है.
सभी जगह घुसना चाहती है बीजेपी
राहुल गांधी ने इस इंटरेक्शन सेशन के दौरान कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर सभी संस्थाओं में घुसना चाहती है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''इस पार्टी की मानसिकता के कारण न्यायपालिका और शिक्षा क्षेत्रों समेत देश में हर जगह अराजकता फैल गई है. सभी संस्थाओं को नियंत्रित करने की यह कोशिश है.''
राहुल बोले- हमारी सोच अलग
राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में कहा, ''हमें लगता है कि कुछ लोगों के एक समूह या किसी एक विचारधारा को नहीं, बल्कि भारत के 1.2 अरब लोगों को देश चलाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''सभी बड़ी और अहम संस्थाओं के काम करने के तरीके में उनकी पार्टी की सोच सत्तारूढ़ बीजेपी से अलग है. अहम संस्थाओं को देश की किस तरह से मदद करनी चाहिए, इस बारे में हमारी सोच अलग है.''
देखें राहुल गांधी के इंटरेक्शन सेशन का पूरा वीडियो
राहुल गांधी के सेशन की खास बातें
- राहुल बोले- जब भारत के लोग यह मानना शुरू कर दें कि सत्ता में बैठा व्यक्ति उनकी बात नहीं सुनता और उनका सम्मान नहीं करता तो बीजेपी के लिए जीत नामुमकिन है
- मोदी जी मनरेगा को नहीं समझ सकते, उन्होंने इसका मजाक उड़ाया और कहा कि लोगों से गड्ढे खुदवाये. ऐसा नहीं है, इससे श्रम बाजार में सुधार आया
- कांग्रेस का शासन अलग तरह का है. हम लोकतांत्रिक देश चाहते हैं, हम सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हैं और आपसी बातचीत को बढ़ावा देते हैं
- मिडिल क्लास लोगों को अच्छी एजुकेशन के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, हेल्थ सिस्टम में भी कुछ ऐसा ही हाल है. इसे चुनौती देने की जरूरत है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)