ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA विरोध पर पुलिस कार्रवाई की जांच करे हाई-पावर कमीशन: सोनिया

सोनिया गांधी ने CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए एक उच्चाधिकार आयोग के गठन की मांग की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून को भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी बताते हुए प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के लिए चिंता जताई. साथ ही उन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए एक हाई-पावर कमीशन का गठन करने की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने कहा, "हम उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवाई और घायल हो गए. हमें यूपी राज्य सरकार या दिल्ली के राज्यपाल से न्याय की उम्मीद नहीं है. इसलिए हम मांग करते हैं कि सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए एक व्यापक उच्चाधिकार आयोग का गठन किया जाए."

हजारों युवा पुरुषों और महिलाओं, विशेष रूप से छात्रों ने महसूस किया है कि सीएए लागू होने से गंभीर नुकसान होगा. मैं उनके साहस, भारत के संविधान के प्रति उनके भरोसे और उनके दृढ़ संकल्प को सलाम करती हूं.
सोनिया गांधी, अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस 
सोनिया गांधी ने CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई की जांच के लिए एक उच्चाधिकार आयोग के गठन की मांग की.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई
(फोटो: क्विंट)

"CAA एक भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी कानून है"

सोनिया गांधी ने कहा कि सीएए एक भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी कानून है. उन्होंने कहा, "संसद के शीतकालीन सत्र में कड़े विरोध के बावजूद नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित किया गया, जो हमारे सामने एक बड़ा मुद्दा है. इस कानून का उद्देश्य हर देशभक्त, सहिष्णु और धर्मनिरपेक्ष भारतीय के लिए स्पष्ट है- भारतीय लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित करना है."

सीडब्ल्यूसी को स्पष्ट रूप से यह घोषणा करनी चाहिए कि लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ता भारत के लोगों के साथ समानता, कानूनों, न्याय और सम्मान की समान सुरक्षा के लिए उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे.
सोनिया गांधी, अंतरिम अध्यक्ष, कांग्रेस 

सोनिया गांधी ने कहा, 'कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक है, राज्यों को पुलिस राज्यों में बदला जा रहा है. खास तौर से उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को.'

सोनिया गांधी ने आगे कहा, 'यूपी के कई शहरों के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, गुजरात यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, जामिया मिलिया में पुलिस की ज्यादतियों और बल का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

बता दें, दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए. हालांकि राहुल गांधी को बैठक में नहीं देखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×