ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार के बाद राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने किया खारिज

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में क्या हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस कार्य समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. इसलिए कांग्रेस कार्य समिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत’

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति के सामने अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को आह्वान किया कि प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व और मार्गदर्शन की जरूरत है.

0

सकारात्मक विपक्ष के तौर पर कर्तव्य निभाएगी कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी और सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया. कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी.

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रति आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने चुनावी अभियान की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष करते हुए दिन-रात जमीनी मेहनत की. कांग्रेस कार्यसमिति हमारे सभी सहयोग दलों और उनके नेतृत्व को धन्यवाद देती है, जिन्होंने इस सैद्धांतिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का साथ दिया.

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हारा है, लेकिन हमारा साहस, हमारी संघर्ष की भावना और हमारे सिद्धांतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पहले से ज्यादा मजबूत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×